वनांचल में मोहगांव पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 75 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त
ग्राम तुमड़ाडाह नवागांव में किया जा रहा था अवैध शराब का निर्माण
सत्यमेव न्यूज/गंडईपंडरिया. अवैध शराब के विरुद्ध वनांचल में मोहगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अलग-अलग प्रकरणों में तीन आरोपियों से कुल 75 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया. मोहगांव पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अलग अलग प्रकरणो में तीन आरोपियों से कुल 75 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया. आरोपियों ने ग्राम तुमड़ादाह नवागांव में शराब के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था. सभी आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज गया है. पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला था कि ग्राम तुमडादाह नवागांव थाना मोहगांव के कुछ लोागें द्वारा भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण कर बिक्री किया जा रहा है. जिस पर थाना प्रभारी द्वारा अलग अलग टीम तैयार कर रेड कार्यवाही किया गया. रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी सुन्दर मरकाम पिता स्व. बहोरन सिंह उम्र 33 वर्ष तुमडादाह नवागांव थाना मोहगांव के मकान में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर जप्त किया गया. वहीं साधुराम ध्रुव पिता लखन सिंह ध्रुव उम्र 34 वर्ष पता तुमडादाह नवागांव थाना मोहगांव के मकान की तलासी लेने पर 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया. इसी तरह आरोपी रंजन यादव पिता कातिक राम यादव उम्र 50 वर्ष पता तुमडादाह नवागांव थाना मोहगांव के मकान की तलासी पर 25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब मिला. तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 75 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती करीब 15000 रू. को जप्त कर सभी आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक धारा 34(2) आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. इस कार्यवाही में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र वैष्णव,राजकुमार महिलांगे, सुरेश चन्द्रवंशी, रंजीत तिर्की, भीखम ओगरे, लोकेश ठाकूर एवं जैनलाल धुर्वे की भूमिका रही है.