KCG
अविनाश शर्मा बने करोड़पति अभिकर्ता
बीमा क्षेत्र में प्रथम शतकवीर, करोड़पति और एमडीआरटी अभिकर्ता का मिला गौरव

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. भारतीय जीवन बीमा क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल करते हुये अविनाश शर्मा करोड़पति बीमा अभिकर्ता बन गये हैं। बीमा क्षेत्र में उन्हें प्रथम शतकवीर, करोड़पति और एमडीआरटी अभिकर्ता बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस सत्र में खैरागढ़ संपर्क शाखा सहित राजनांदगांव शाखा के प्रथम करोड़पति अभिकर्ता बनने पर हितग्राहियों सहित टीम के सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। बीमा के क्षेत्र में उक्त अद्वितीय उपलब्धि के उपरांत अविनाश ने बताया कि उनके पिता निलेन्द्र शर्मा के कुशल मार्गदर्शन और सुधी हितग्राहियों के सहयोग से उन्होंने यह गौरव प्राप्त किया है।