राष्ट्रपिता को याद करविवेकानंद पब्लिक स्कूल में हुआ स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. मंगलवार को विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी की स्मृति में संस्था के संरक्षक पं.मिहिर झा के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। आयोजन की शुरुआत प्रार्थना सभा में प्राचार्य पूजा पांडे और वीणा रंहगडाले के नेतृत्व में शिक्षक समूह के द्वारा गाॅंधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित-दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
समीरा खान के द्वारा गाॅंधीजी से जुड़ी हुई सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गये जिसका विद्यार्थियों ने सहर्ष उत्तर दिया। छात्रा भूमि रजक ने गाॅंधीजी के विचारों का वाचन किया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र सीमांत कश्यप के द्वारा गाॅंधीजी की प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेरे कहिये का सुमधुर आवाज में गायन किया गया। शाला के शिक्षक और विद्यार्थी समूह के द्वारा शाला प्रांगण की स्वच्छता अभियान चलाया गया वहीं संस्था के शिक्षक संकल्प यदु ने राष्ट्रपिता को स्मरण करते हुये कहा हमारे देश में दो ऐसे पूर्वज हुये हैं जिनका जन्मदिन पितर पक्ष या फिर शक्ति पक्ष में आता है उनमें राष्ट्र पिता महात्मा गांधी हमें देशज प्रवृतियों से जोड़ते हैं। प्राचार्य पूजा पांडे ने कहा कि आप लोगों ने गाॅंधी जी के तीन बंदर के बारे में सुना होगा। उनके तीनों बंदर को अपने अंदर जीवित रखना खुद के लिए उपलब्धि से काम नहीं और यहीं गाॅंधी जी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का संचालन कक्षा बारहवीं की छात्रा प्राची यादव ने किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व संस्था के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।