Uncategorized

मतदाता सूची पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलों की हुई साप्ताहिक बैठक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर को लेकर खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की चौथी साप्ताहिक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। यह बैठक कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ में अनुभाग स्तर पर सुबह 10 बजे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने की। बैठक में भारतीय जनता पार्टी से जिला महामंत्री शशांक ताम्रकार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह गहरवार बहुजन समाज पार्टी से जिला अध्यक्ष संतोष मारिया तथा आम आदमी पार्टी से जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को किया गया है। इस पर 22 जनवरी 2026 तक दावा आपत्ति की प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक प्रकाशन के बाद 5 जनवरी से 18 जनवरी 2026 के बीच कुल 1270 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों में नाम जोड़ने से संबंधित प्रारूप-6 के तहत 1015 आवेदन मिले हैं जिन्हें प्रारूप-9 में संकलित किया गया है। नाम हटाने के लिए प्रारूप-7 के अंतर्गत 68 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें प्रारूप-10 में दर्ज किया गया। वहीं नाम सुधार से जुड़े प्रारूप-8 के अंतर्गत कुल 187 आवेदन आए जिनमें 161 संशोधन 23 विधानसभा के भीतर स्थानांतरण तथा 3 अन्य विधानसभा से स्थानांतरण के मामले शामिल हैं। इन आवेदनों का संकलन क्रमशः प्रारूप-11, 11-अ एवं 11-ब में किया गया। बैठक के दौरान सभी संकलित प्रारूप राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए गए जिनकी पावती भी प्राप्त की गई। साथ ही बैठक की तस्वीरें एवं लघु वीडियो क्लिप तैयार कर निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर गूगल लिंक के माध्यम से अपलोड की गईं। अधिकारियों ने एसआईआर के तहत दावा आपत्ति की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार से दी।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page