राम लला के स्वागत में भगवामय हुई संगीत नगरी
टिकरापारा के प्राचीन राम मंदिर सहित नगर के मंदिरों में होंगें विविध आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अयोध्या में रामलला के स्वागत के लिए संगीत नगरी खैरागढ़ अपनी भक्ति भावना के साथ आतुर है. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को खैरागढ़ में महोत्सव का रूप देने व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. गोकुल नगर वार्ड के टिकरापारा स्थित लगभग 400 साल पुराने राम मंदिर को सजाया जा रहा है. यह आजादी से पहले का रियासतकालीन मंदिर है जिसे पहले सुरैया बाई मंदिर के नाम से जाना जाता रहा है अब यह बर्फानी धाम के नाम से प्रसिद्ध है.अति प्राचीन है बर्फानी धाम का राम दरबारमंदिर में विराजमान राम दरबार भी अति प्राचीन है. 22 जनवरी को मंदिर में प्रभु श्रीराम, माता जानकी, भ्राता लक्ष्मण और राम भक्त हनुमान का विधि विधान से पूजन किया जाएगा. राम मंदिर में उत्सव की शुरुआत अक्षत कलश आगमन के साथ ही हो चुका था लेकिन 21 जनवरी की सुबह 9 बजे से पुराना टिकरापारा के स्थानीय निवासियों द्वारा अखंड रामायण का पाठ किया जाएगा जो दूसरे दिन 22 जनवरी तक चलेगा. जिसके बाद सामूहिक रूप से वृहद स्तर पर सुंदरकांड, रामरक्षा श्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. दोपहर 12 बजे से अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को सामूहिक रूप से एक साथ बैठकर देखा जाएगा जिसके लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है.मंदिर में जगमगायेगे 5100 दीपदेर शाम 6 बजे से 5100 से अधिक दीपक मंदिर परिसर में प्रज्वलित किए जाएंगे जिसके बाद भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है. महाआरती के बाद प्रभु श्रीराम को 56 भोग अर्पित कर प्रसादी वितरण किया जाएगा. श्रीरुक्खड़ धाम और वीरेश्वर महादेव मंदिर में भी होगा राम-नाम का जाप22 जनवरी को 450 साल से तपस्वी संत श्री रुक्खड़ स्वामी बाबा के आराध्य भभूति से निर्मित पीठ रूप में राजफेमली वार्ड क्र.04 में विराजमान भगवान भोलेनाथ के मंदिर श्री रुक्खड़ धाम में भी राम नाम का जाप होगा. यहां मंदिर की आकर्षक साज सज्जा की जाएगी और रंगोली बनाई जाएगी. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ कर महाआरती की जाएगी. वार्ड क्रमांक 18 में राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा स्थापित वीरेश्वर महादेव मंदिर में भी 5100 दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर राम नाम का जाप किया जाएगा. साथ ही अन्य आयोजन किए जाएंगे. साथ ही मंदिर में भोग प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा.माँ दंतेश्वरी के दरबार में भी गूंजेगा जय श्रीरामनगर की अधिष्ठात्री देवी मां दंतेश्वरी के दरबार में भी 22 जनवरी को राम नाम की गूंज होगी. साथ ही इस प्राचीन स्वयंभू मंदिर को भगवा पताकाओं से सजाया जाएगा. मंदिर में विशेष रोशनी कर पूजा अर्चना पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा.दाउचौरा के रपटा घाट में होगा दीपदानदाउचौरा वार्ड में रपटा तट पर दीप दान कर मां शीतला की आराधना कर महाआरती की जाएगी. साथ ही हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा जिसके लिए घर घर जाकर बकायदा आमंत्रण दिया गया हैं.आयोध्या के साथ खैरागढ़ के पिपरिया में विराजेंगें श्रीराम नगर के वार्ड क्रमांक-2 पिपरिया में प्रभु श्रीराम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जा रही है. जिसका आयोजन 21 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा. इसके तहत विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ किया जाएगा वहीं अंचल के विभिन्न मंदिरों में भी आयोजन की जानकारी मिल रही हैं. गांव-गांव में लोग अपने स्तर पर रामलला के स्वागत अभिनंदन के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं. अमलीडीह कला में ज्योतिर्लिंगों की पूजा के साथ 22 जनवरी को बड़े आयोजन की तैयारी है. साथ ही गोलबाज़ार स्थित बांके बिहारी मंदिर, जमातपारा स्थित बन बिहारी मंदिर, राजफैमिली स्थित श्रीगेंद बिहारी मंदिर, मां महामाया मंदिर, शीतला माता मंदिर, गोपीनाथ मंदिर, शनि निवारक हनुमान मंदिर, मुक्तेश्वर हनुमान मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, श्रीराम मंदिर अमलीपारा सहित सभी छोटे बड़े हनुमान मंदिरों और अन्य मंदिरों में दीपक जलाए जाएंगे और दिन भर भक्तिमय कार्यक्रम होंगें.भगवामय हुई संगीत नगरी प्राण प्रतिष्ठा दिवस से पहले संगीत नगरी पूरी तरह भगवामय होने जा रही है. Bनगर के सभी 5 हज़ार से अधिक मकानों में भगवा ध्वज पहुंचाया जा रहा है. साथ ही लोग स्वयं के खर्च पर भी भगवा ध्वज पताका अपने घरों और मोहल्लों को तोरण पताकाओं से सजा रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के संयोजन में सर्व हिन्दू समाज इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है.