Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

बंद कमरे में लडक़ी के साथ रंगरलिया मनाते पकड़ा गया लाईनमैन, शिकायत के बाद ईई ने किया लाईन अटैच

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने लिया एक्शन

घटना खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के वनांचल में बसे ग्राम साल्हेवारा की

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विद्युत विभाग में कार्यरत एक लाईनमैन लडक़ी के साथ बंद कमरे में रंगरलिया मनाते पकड़ा गया है, पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. मीडिया में वीडियो के वायरल होने व शिकायत मिलने के बाद विभाग के कार्यपालन यंत्री ने संबंधित लाईनमैन को खैरागढ़ जिला मुख्यालय में लाईन अटैच कर दिया है वहीं मामले की जांच की बात भी सामने आ रही है. जानकारी अनुसार जिले के अंतिम छोर पर वनांचल में बसे मुख्य ग्राम साल्हेवारा के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय (विद्युत विभाग) में पदस्थ लाईनमैन मनीष थापा रविवार 12 मार्च की दोपहर ग्राम साल्हेवारा में पुराना पेट्रोल पम्प के पीछे एक किराये के मकान में अपनी प्रेमिका के साथ पहुंचा, जिसके बाद लाईनमैन और उसकी प्रेमिका मकान के अंदर चले गये और लाईनमैन के सहयोगी विद्युत विभाग के एक कर्मचारी ने बाहर से मकान का दरवाजा बंद कर उसमें ताला जड़ दिया ताकि किसी को कोई खबर न हो लेकिन पूरे मामले में साल्हेवारा के कुछ स्थानीय पत्रकारों की नजर थी.

जब पत्रकारों ने मोबाईल पर लाईनमैन से इस संबंध में चर्चा की तो परिस्थितियोंं को भांपकर लाईनमैन पूरी निडरता के साथ अपनी प्रेमिका के साथ मकान का दरवाजा खुलवाकर बाहर निकला और पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद पत्रकारों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मकान मालिक बारी खान को भी दी गई जिन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी वहीं दूसरी ओर घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तथा मामले की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी मिली. घटना की जानकारी मिलने के बाद विद्युत विभाग ने संबंधित लाईनमैन मनीष थापा को साल्हेवारा से हटाकर खैरागढ़ जिला मुख्यालय में लाईन अटैच कर दिया है वहीं बताया जा रहा है कि लाईनमैन मनीष थापा पहले से ही विवाहित है और उसके दो बच्चें भी हैं वहीं लाईनमैन के साथ पकड़ी गई उसकी प्रेमिका ग्राम खादी की रहने वाली है और प्राईवेट स्कूल में टीचर है.

वायरल वीडियो की पुष्टि होने व मामले की शिकायत मिलने के बाद संबंधित लाईनमैन को अमलीपारा सबडिविजन में लाईन अटैच कर दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है.

छगन शर्मा, कार्यपालन यंत्री सीएसपीडीसीएल खैरागढ़

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page