
सांसद संतोष पांडे ने किया लोकार्पण व भूमिपूजन
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी में विकास कार्यों की श्रृंखला लगातार आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में सांसद संतोष पांडे के मुख्य आतिथ्य एवं प्रथम ग्राम आगमन पर सोनपुरी में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में उत्साह और उल्लास देखने को मिला ग्रामीणों ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया। अध्यक्षता जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने की तथा विशिष्ट अतिथियों में जनपद पंचायत खैरागढ़ की अध्यक्ष डॉ.राजेश्री शैलेंद्र त्रिपाठी, जिपं सदस्य जमुना नरेश कुर्रे, सांसद प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार एवं भागवत शरण सिंह, जनपद सदस्य लक्ष्मी देवकुमार वर्मा तथा सरपंच सीमा गुनेश वर्मा शामिल रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस अवसर पर राज्यपाल के स्वेच्छानुदान से 5 लाख रुपये की लागत से मुक्तिधाम में प्रस्तावित चैन लिंकिंग कार्य का भूमिपूजन किया गया वहीं 2 लाख 10 हजार रुपये की लागत से निर्मित साइकिल स्टैंड का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही जिला राइस मिल एसोसिएशन के विशेष सहयोग से निर्मित मुस्कान पुस्तकालय का भी लोकार्पण किया गया जिसे क्षेत्र के लिए एक अनूठी और सराहनीय पहल बताया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संतोष पांडे ने कहा कि छोटे से गांव में मुस्कान पुस्तकालय की स्थापना युवाओं और विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इससे आसपास के क्षेत्रों के युवा अध्ययन और ज्ञानवर्धन से जुड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गांव-गांव तक विकास को पहुंचा रही है और किसानों के हित में लगातार ठोस निर्णय लिए जा रहे हैं। टोकन व्यवस्था को 24 घंटे उपलब्ध कराकर किसानों की समस्याओं को दूर किया जा रहा है। जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों और ग्रामीणों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। गोद ग्राम योजना के तहत सोनपुरी में जो विकास कार्य हो रहे हैं वे अन्य गांवों के लिए भी प्रेरणादायक हैं। ग्रामीणों की मांगों पर घोषणाएं कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि गुणेश वर्मा ने ग्रामीणों की ओर से विभिन्न मांगें रखीं। प्रमुख रूप से जमीन नामांतरण व चकबंदी की पुरानी समस्या को सांसद के समक्ष रखा। इस पर सांसद संतोष पांडे ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और समग्र मद से 15 व्यावसायिक परिसरों की मांग को पूरा करने की घोषणा की साथ ही विक्रांत सिंह ने मुक्तिधाम में सामाजिक गतिविधियों के लिए 3 लाख रुपये की लागत से टीन शेड निर्माण की घोषणा की। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती त्रिपाठी ने गांव के लिए पानी टंकी देने की घोषणा की वहीं जिपं सदस्य जमुना ने दुल्लापुर के ग्रामीणों के लिए राशन वितरण केंद्र संचालन के लिये भवन निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे और सभी ने गोदग्राम सोनपुरी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण विकास की दिशा में एक महती प्रयास व कदम बताया।