राजपूत क्षत्रिय महासभा ने धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जयंती
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के गोल बाजार स्थित बांके बिहारी मंदिर परिसर में राजपूत क्षत्रिय महासभा उपसमिति खैरागढ़ ने महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा उपस्थित थीं वहीं अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शेरसिंह अध्यक्ष उपसमिति खैरागढ़, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, ग्रामीण अध्यक्ष आकाशदीप सिंह (गोल्डी) व जनपद सदस्य हिमांचल सिंह उपस्थित थे. कर्याकम की शुरुआत महाराणा प्रताप के तैलचित्र पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई तत्पश्चात राजपूत समाज की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
इस दौरान उपस्थित अतिथियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया वहीं अतिथियों को प्रतिकात्मक रूप से तलवार भेंट किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक यशोदा वर्मा ने अपनी जीत के साथ ही नये जिले के निर्माण में समाज के सहयोग के लिये राजपूत समाज के मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप केवल राजपूत समाज के ही प्रेरणा श्रोत नहीं हैं बल्कि भारत देश के उन देशभक्तों के लिये भी प्रेरणाश्रोत हैं जो देश की एकता एवं अखंडता के लिये मर मिटने को तैयार है.
समाज के हर व्यक्ति को महाराणा प्रताप जैसे निडर, साहसी और पराक्रमी होना चाहिये जो किसी की अधीनता किसी भी स्थिति में स्वीकार ना करे. उन्होंने राजपूत क्षत्रिय महासभा उपसमिति खैरागढ़ को सामुदायिक भवन के विस्तार के लिये 5 लाख की राशि प्रदान करने की घोषणा की. नपा अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने राजपूत समाज के समाजिक भवन के विस्तार के लिये 2 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन करते हुये कमलेश्वर सिंह ने महाराणा प्रताप को ऐसे सपूत की संज्ञा दी जो मुगल सम्राट अकबर की कभी अधीनता स्वीकार नहीं की बल्कि उन्होंने संघर्ष को अपना रास्ता चुना.
कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात डीजे मेंं शौर्य गीतों की धुन में थिरकते हुये राजपूत नवयुवक मंडल के सदस्यों, महिला मंडल के युवक-युवतियों एवं महिलाओ ने शोभा यात्रा निकाली जो बांके बिहारी मंदिर से प्रारंभ होकर मस्जिद चौक, राजीव चौक, ईतवारी बाजार होते हुये बक्शी मार्ग से गोल बाजार होते हुये मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई. इस दौरान समाज प्रमुख गोपालकृष्ण राजपूत, खिलेश्वर सिंह, दिनेश सिंह, अवधेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, सौरभ सिंह, महेंद्र सिंह, वासु सिंह, दिपेश सिंह, मनीष सिंह, रोहन सिंह, प्रकाश राजपूत, विश्वनाथ सिंह, मुकुंद सिंह, लोकेंद्र सिंह, श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती कमलेश सिंह, जानकी सिंह, किरण सिंह, श्रृष्टि, कशिश, सिया, कनिष्का उपस्थित थे.