Advertisement
अपराध

राजनांदगांव के भाजपा नेता पर गिरी ईओडब्ल्यू की गाज, गिरफ्तार कर ले जाया गया मुंबई

आरोपी भाजपा नेता राजनांदगांव दक्षिण मंडल भाजपा का है कोषाध्यक्ष

गिरफ्तारी के बाद जिला भाजपा अध्यक्ष ने किया पद से तत्काल निलंबित

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राजनांदगांव के सक्रिय भाजपा नेता को आर्थिक अपराध शाखा ( Economic Offence Wing) ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है. भाजपा नेता प्रियंक सोनी की गिरफ्तारी के बाद जिले के राजनीतिक हल्कों में सनसनी फैल गई है. दरअसल आरोपी भाजपा नेता राजनांदगांव मंडल भाजपा का कोषाध्यक्ष है और ठेकेदारी का काम करता है. बताया जा रहा है कि रेल्वे में ठेके के दौरान भ्रष्टाचार व गड़बड़ी के मामले में भाजपा नेता सोनी की गिरफ्तारी की गई है और उसे ट्रांजिट रिमांड (पारगमन प्रतिप्रेषण) पर मुंबई ले जाया गया है.

भाजपा नेता पर लगे आरोप व ईओडब्ल्यू द्वारा गिरफ्तारी के बाद भाजपा संगठन के भी कान खड़े हो गये और राजनांदगांव जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने तत्काल प्रभाव से आरोपी प्रियंक सोनी को राजनांदगांव दक्षिण मंडल भाजपा के कोषाध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि रेल्वे में ठेके के दौरान फर्जीवाड़े की जानकारी मिली और ईओडब्ल्यू ने मामले में अपनी जांच शुरू की, प्रारंभिक जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई थी और रेल्वे के कुछ अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आयी थी जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने रेल्वे के अधिकारियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी और पूछताछ के बाद भाजपा नेता प्रियंक का नाम भी सामने आया है और अब गिरफ्तार हुये भाजपा नेता से ईओडब्ल्यू पूछताछ करेगी जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि रेल्वे में फर्जीवाड़े व गड़बड़ी के मामले में कुछ और नेता व ठेकेदार ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही कार्यवाही में जल्द नप सकते हैं.


Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page