Advertisement
पॉलिटिक्स

मुढ़ीपार ब्लॉक के धान खरीदी केन्द्रों में निगरानी समिति का हुआ गठन

ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू ने जारी की सूची

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रदेश में धान खरीदी की शुरूआत होने के बाद मुढ़ीपार ब्लॉक के धान खरीदी केंद्रों में निगरानी समिति का किया गया है. समिति गठन को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार के अध्यक्ष कोमल दास साहू ने सूची जारी की है जिसमें आमदानी समिति में चंद्रेश यदु, सुखदेव कंवर, रिंकू सिंह, शत्रुहन डाखरे, भारत सिरमौर, बैहाटोला समिति में तेजराम वर्मा, मोहन वर्मा, राधे वर्मा, नागेश वर्मा, पन्ना वर्मा, पांडादाह समिति में रिंकू महोबिया, मुकेश श्रीवास्तव, सुखचैन साहू, मिथिलेश साहू, खैराम धनकर, ईटर समिति में गिरेंद्र वर्मा, द्वारिका वर्मा, ओमकार साहू, ऊधोदास वैष्णव, कुंभलाल सिन्हा, टोलागांव समिति में संतोष साहू, श्रवण चंदेल, घनश्याम साहू, पुराणिक पाल, मंथीर साहू, विचारपुर समिति में राजभान वर्मा, प्रवीण पारख, आनंदी चंदेल, अजीत सिन्हा, दूधेराम वर्मा, केजराम देशलहरे, मुढ़ीपार समिति में नानक साहू, घनश्याम सिन्हा, जीतू यादव, तिलक वर्मा, खेम निषाद, माधुरी नेताम, बढ़ईटोला समिति में उमेंद्र वर्मा, सुरीत वर्मा, कमलेश वर्मा, मोहन साहू, परमानद वर्मा, भंडारपुर समिति में श्रवण चक्रधारी, उदय सिन्हा, वेंकट कंवर, कामता साहू, बलकरण वर्मा, गातापार जंगल समिति में रामावतार, विष्णु राम निर्मलकर, महेश कुंजाम, रामकुमार वर्मा व हेमबाई धुर्वे शामिल है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page