संगीत नगरी से अतिक्रमण हटाने गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिये ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है नगर गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिये ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है नगर मे स्थित बख्शी मार्ग लाईन जो कि मस्जिद चौक से लेकर ईतवारी बाजार, बख्शी प्रवेश द्वार तक व्यापारियों एवं अन्य मकान मालिको के द्वारा मकान एवं दुकान की सीमा से बाहर निकले टीन सेट, मकान से बाहर निकाली गई स्थाई सीढ़ीया, एवं कालम सिस्टम छज्जा निकाला गया हैं। शहर में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनो में निकलने वाली रैलीयों को निकलने में इन सकरा गलियों में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं तथा पिछले वर्ष भी गणेश विसर्जन की झांकी को सकरा गलियों के कारण वापस होना पड़ा था और झांकी निकालने वाले को निराश होना पड़ा था। इस वर्ष भी नगर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के विभिन्न वार्ड से भव्य झांकीयों को इन्ही मार्गो से निकालना हैं। जिसे ध्यान में रखते हुये अतिक्रमण को हटाया जाये। जिसके लिये मुख्य नगर पलिका अधिकारी को समस्त समिति द्वारा ज्ञापन सौपा गया है।