मानसिक रूप से विक्षिप्त युवा का रेस्क्यू कर राजनांदगांव जिला अस्पताल में करवाया इलाज
असहाय की पैरालीगल वॉलेटियर ने की मदद
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. लोक अदालत एवं नालसा की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के दौरान स्थान मारूटोला खुर्द में 11 अक्टूबर को घूमता हुआ मानसिक रूप से विक्षिप्त तथा अस्वस्थ युवा मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम शत्रोहन यादव बताया गया लेकिन पता वगैरह कुछ नहीं बता पा रहा था, आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि उसका नाम शत्रोहन यादव उम्र लगभग 20 साल और निवासी मारूटोला खुर्द थाना खैरागढ़ का रहने वाला हैं. वह पिछले 5-6 साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसके पिता का स्वर्गवास हो गया है और उसकी मां साथ में रहती है क्योंकि 5-6 साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ है तो उसके इलाज के लिए उसके पास जो कुछ भी था वह सब बिक गया है, इलाज में बहुत खर्च हो जाने के बाद भी वह स्वस्थ नहीं हो पाया, आगे उसकी मां से मिलकर शत्रोहन की पूरी जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि उसके पास अब इलाज करने के लिए कुछ भी नहीं है वह आर्थिक रूप से अक्षम हो गए हैं. शत्रोहन की मां अपने जवान बेटे को इस हाल में देखकर बहुत चिंतित और दुखी रहती हैं. मानवत की बाट जोह रहे इस विषय की जानकारी मिलने के बाद अंतत: पैरालीगल वॉलिंटियर गोलूदास द्वारा रेस्क्यू कर उस पीडि़त को राजनांदगांव जिला अस्पताल ओपीडी में उपचार के लिये ले जाया गया जिसका इलाज विशेषज्ञ मनोरोग चिकित्सक डॉ.श्रॉफ की टीम द्वारा किया गया और उस मानसिक रूप से विक्षिप्त युवा की जांच पड़ताल करने के बाद उसको 15 दिन की नि:शुल्क दवाई दी गई. गोलूदास ने बताया कि आगे 15 दिन के बाद डॉक्टर ने उन्हें फिर बुलाया है और उसका इलाज निरंतर चलेगा. यह लाभ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाऐं योजना के अंतर्गत दिया जाता है. इस कार्य में सरपंच ग्राम पंचायत कटंगीखुर्द रोहित वर्मा और मितानिन श्यामबाई का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ.