घायल मवेशी की समाजसेवियों ने बचाई जान

पशु चिकित्सक ने घालय मवेशी का किया त्वरित उपचार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सांकरा के जंगल में घायल हुये मवेशी का समाजसेवियों ने तत्परता दिखाते हुये जान बचाई. घायल मवेशी को चार पहिया वाहन से पशु चिकित्सालय लाया जिसके बाद पशु चिकित्सक ने घायल मवेशी का त्वरित उपचार कर जान बचाई. जानकारी अनुसार वनांचल क्षेत्रों में गौठान नहीं होने के कारण मवेशी जंगलों में विचरण कर रहे हैं जिन्हें आवारा कुत्ते अपना शिकार बना रहे हैं. शनिवार 4 जून की सुबह तकरीबन 7 बजे सांकरा के जंगल में एक गाय जंगली कुत्तों का शिकार हो गई, कुत्तों ने गाय पर हमला कर उसके पेट व गले के मांस को निकालकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया.
मामले की जानकारी होते ही क्षेत्र में सक्रिय समाजसेवी दिलीप श्रीवास्तव गौ सेवकों को लेकर मौके पर पहुंचे और गाय की गंभीर स्थिति को देखकर समाजसेवी कमलेश रंगलानी के चार पहिया वाहन से घायल गाय को पशु चिकित्सालय खैरागढ़ लाये जहां डॉ.राजीव शर्मा ने घायल मवेशी का त्वरित उपचार किया. बता दे कि वनांचल क्षेत्रों में गौठान निर्माण नहीं होने के कारण अभी भी मवेशी दाना-पानी के लिये जंगलों में विचरण कर रहे हैं और कई मवेशी जंगली कुत्तों का शिकार हो रहे हंै.