महावीर जयंती: जैन समाज व यूथ क्लब के शिविर में बना रक्तदान का रिकार्ड

503 यूनिट रक्तदान कर रक्तवीरों ने बनाई नई मिसाल

नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर का भी हुआ आयोजन
कलेक्टर, एसपी, डीएफओ सहित जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर सकल जैन श्रीसंघ व जैन यूथ क्लब के रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने नया रिकार्ड बनाया। सुबह 10 बजे से शुरू हुये उक्त शिविर में देर शाम तक लगभग 503 यूनिट रक्तदान किया गया और रक्तवीरों को जनजागरूकता अभियान के तहत जैन समाज व अरिहंत ऑटो द्वारा हेलमेट का निःशुल्क वितरण भी किया गया। इसके साथ ही उक्त शिविर में नेत्र व दंत चिकित्सकों के द्वारा रक्तदान करने पहुंचे रक्तवीरों का आखों व दांतों का भी निःशुल्क इलाज किया गया जहां 244 लोगों की नेत्र चिकित्सा व 76 लोगों की दंत चिकित्सा की गई। रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने से पहले जैन यूथ क्लब के सदस्यों ने नगर के प्रत्येक गौशाला में जाकर गौ आहार दान किया गया। रक्तदान महादान के इस शिविर में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, एसपी त्रिलोक बंसल व डीएफओ आलोक तिवारी सहित नगर के जनप्रतिनिधिगण भी पहुंचे थे जिन्होंने रक्तवीरों का उत्साहवर्धन करते हुये उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान किया। वृहद स्तर पर आयोजित उक्त शिविर को संपन्न कराने अपना ब्लड सेंटर देवेन्द्र नगर रायपुर, मॉडल ब्लड बैंक मेकाहारा रायपुर व जिला अस्पताल ब्लड बैंक राजनांदगांव बसंतपुर के चिकित्सकों सहित रक्तवीर फणेन्द्र बैद का विशेष सहयोग रहा। इसके साथ ही नेत्र चिकित्सा के लिये उदयाचल राजनांदगांव के विशेष चिकित्सकों ने सहयोग प्रदान किया।
सामूहिक नमोकार मंत्र का हुआ जाप
रक्तदान शिविर संपन्न होने के बाद देर शाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जहां नाटक के माध्यम भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों को प्रदर्शित किया गया साथ ही भगवान महावीर स्वामी पर ही काव्य पाठ किया गया। सांस्कृतिक संध्या में कवि के रूप में समाज के युवा चमन डाकलिया, संभव लुनिया, वैभव लुनिया, हर्षल कोचर, भव्य चौरड़िया, अक्षत छाजेड, नमन सांखला, मयूर बोहरा, अरिहंत गिड़िया ने काव्य पाठ किया जिसका संचालन अभय गिड़िया ने किया। सांस्कृतिक संध्या के साथ ही समाज के साथ अन्य लोगों ने नमोकार मंत्र का सामूहिक जाप किया गया। उक्त आयोजन सकल जैन श्रीसंघ के सदस्य नरेन्द्र बोथरा, गुलाब छाजेड़, अभय गिड़िया, अनियल बरड़िया, नवीन चौरड़िया, संभव लुनिया, प्रदीप डाकलिया, गोलू डाकलिया, नितिन चौरड़िया, फणेन्द्र बैद संजय पारख अजय छाजेड़, प्रमोद सालेचा, अशोक चौरड़िया व नूतन सांखला सहित जैन यूथ क्लब के सदस्य वैभव लुनिया, चमन डाकलिया, हर्षल कोचर व अक्षत छाजेड़ सहित समाज के अन्य प्रतिनिधियों के सहयोग से संपन्न हुआ।