Advertisement
धर्म

मनोकामना ज्योति कलश के साथ जिले में शुरू हुआ शक्ति की भक्ति का पर्व नवरात्रि

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. आदिशक्ति मां दुर्गा की विशेष आराधना का पर्व नवरात्रि मनोकामना ज्योति कलश के प्रज्वलन के साथ मंगलवार को प्रारंभ हुआ. ज्ञात हो कि जिले में माता रानी की विशेष पूजा अर्चना के साथ देवी मंदिरो में श्रद्धालुओं ने अभिजीत मूहुर्त मे विधि विधान से मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किया. चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व को लेकर जिले के लगभग सभी छोटे बड़े मंदिरो की साफ सफाई और रंग रोगन का काम समय रहते पूरा कर लिया गया था. ज्योति कलश प्रज्जवलन कक्ष को भी पूरी तरह से तैयार करके रखा गया था. पर्व के पहले दिन श्रद्धालुओ ने माता रानी की पूजा अर्चना साथ मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किया. जिला मुख्यालय में नगर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर राजफेमली, बम्लेश्वरी मंदिर पुराना बस स्टैंड, राजरानी महामाया मंदिर किल्लापारा, शीतला मंदिर ईतवारी बाजार, शनि मंदिर धरमपुरा सहित चेंद्री माता मंदिर मुतेड़ा नवागांव, नथेला मंदिर बाजार अतरिया, प्रधानपाठ मंदिर मुढ़ीपार, कुकरापाठ मंदिर चंगुर्दा घाटी, बंजारी मंदिर पेंड्रीकला, हिंगलाज माता मंदिर जालबांधा, मां दुर्गा मंदिर सांकरा, गढ़ भवानी मंदिर कोहकाबोड़, बीजलदेई माता मंदिर बीजलदेही में भी श्रद्धालुओ ने ज्योति कलश प्रज्जवलित कराया है वहीं जिले के गंडई, छुईखदान, साल्हेवारा के विभिन्न छोटे-बड़े देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया हैं. पहले दिन ही आदिशक्ति की आराधना व भक्ति को लेकर मंदिरो में सुबह से भक्तो की भीड़ रही.

चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ ने बाईक रैली निकालकर नगर भ्रमण किया. हिंदू नववर्ष की बधाई के साथ जय श्रीराम का नारा लगाते संगठन के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडा लहराकर नववर्ष का स्वागत किया.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page