भारीभरकम बिजली बिलों से जनता बेहाल-मनराखन

भाजपा सरकार ने दिया 440 वोल्ट का झटका
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। प्रदेश में बढ़े हुए बिजली बिलों ने आम उपभोक्ताओं की कमर तोड़ दी है। स्मार्ट मीटर और संशोधित नियमों के नाम पर बिजली बिलों में दो से चार गुना तक की वृद्धि होने से जनता में गहरा असंतोष व्याप्त है। लोग कह रहे हैं कि बिजली बिल आधा करने का वादा अब दोगुना बोझ बनकर सामने आया है। विधायक प्रतिनिधि एवं केसीजी जिला कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष पद की दावेदार मनराखन देवांगन ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीते दो महीनों से हजारों रुपये के बिजली बिल आने से आम परिवार भारी संकट में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की बिजली बिल हाफ योजना से लाखों परिवारों को वास्तविक राहत मिली थी जिसमें 400 यूनिट तक आधा बिल देना होता था। देवांगन ने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार ने इस योजना को बदलकर केवल 100 यूनिट तक की छूट दी है वह भी सिर्फ दिखावे के लिए। 101 यूनिट होते ही पूरा बिल वसूला जा रहा है यह राहत नहीं बल्कि जनता के साथ सीधा धोखा है। देवांगन ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने राहत योजनाओं को खत्म कर लूट के नए मॉडल की शुरुआत की है। सरकार जनता की नहीं बल्कि कंपनियों की सुन रही है। बढ़े बिलों से लोग कर्ज और चिंता के अंधेरे में धकेले जा रहे हैं।
देवांगन ने चेतावनी दी कि जनता अब सब समझ चुकी है और आने वाले समय में इस करंट देने वाली सरकार को करारा जवाब देगी।