भाजपा विधायक रिकेश सेन को पूरे सेन समाज की ओर से बयान देने का नैतिक अधिकार नही- मनोहर सेन
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. वैशाली नगर भिलाई से भाजपा के विधायक रिकेश सेन के हास्यस्पद राजनीतिक बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुये सर्व सेन समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सचिव व कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता मनोहर सेन ने कहा हैं कि डॉ.चरण दास महंत का बयान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत राजनीतिक रूप से व्यंग्यात्मक था और ठेठ छत्तीसगढ़िया होने के नाते उन्होंने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया. राजनीतिक समझ का फेर हैं कि श्री महंत के व्यक्तिगत बयान को भाजपाई गलत ढंग से राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से पेश कर रहे हैं. डॉ.चरण दास महंत ने भी कभी भी सेन समाज के विरुद्ध कोई बातें नहीं कही है, वह तो सेन समाज के इष्ट आराध्य संत शिरोमणि सेन जी महाराज के उपासक हैं और प्राचीन समय से कबीर दास जी और सेन जी महाराज एक ही गुरु के शिष्य रहे हैं.
उक्त राजनीतिक मामले को लेकर युवा नेता मनोहर सेन ने आगे कहा हैं कि राजनीति और विचारधारा अपनी जगह है परंतु भाजपा में अपना कद बड़ा करने के लिए वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन द्वारा दिया गया बयान अत्यंत निंदनीय एवं व्यक्तिगत से बेहद भ्रामक है. सेन समाज से रिकेश सेन का विधायक निर्वाचित होना समूचे सेन समाज के लिए गौरव का विषय है परंतु केवल राजनीतिक लाभ के लिये डॉ.महंत पर ऐसा लांछन लगाकर अनर्गल व बेहद भ्रामक प्रलाप कर पूरे सेन समाज को बेवजह डॉ.चरण दास महंत की आड़ में कांग्रेस पार्टी का विरोध करने के लिये उकसाना बहुत ही हास्यास्पद है वहीं वैशाली नगर विधायक की यह छोटी और तुच्छ सोच कि वह सर्वसेन समाज को केवल कटिंग-सैलून के कार्यो तक ही सीमित समझते हैं घोर आपत्तिजनक और निंदनीय है. विधायक के जिम्मेदार और गरिमामय पद पर रहते हुये रिकेश सेन को अपने समाज का विस्तृत इतिहास भी समझना चाहिए कि यह समाज मूलतः शासक रहा है और विधायक जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि सेन समाज नंदवंशी है जो अखंड भारत के प्रथम सम्राट रहे हैं और सैकड़ो वर्षों तक नंद वंश का पूरे भारतवर्ष पर जनकल्याणकारी शासन रहा है. विधायक श्री सेन की यह सोच कि पूज्य सेन समाज का काम सिर्फ दाढ़ी कटिंग करना नहीं हैं, सम्मानित सेन समाज के लोगों का समाजसेवा, व्यापार, उद्योग, शासकीय सेवा में विशेष और विशिष्ट तथा अन्य जिम्मेदारी पूर्ण कार्यों में भी हैं. स्वतंत्र भारत में संवैधानिक रूप से दाढ़ी कटिंग करना किसी एक समाज का अधिकार नहीं है. आज ब्यूटी पार्लर और कटिंग सैलून का काम करने वाले हजारों लोग है जिनमें अलग-अलग वर्ग और समुदाय के लोग भी शामिल है. वैशाली नगर विधायक को पूज्य सेन समाज की ओर से इस तरह का आपत्तिजनक और निंदनीय बयान जारी करने का कोई भी नैतिक अधिकार नहीं है. सभ्रान्त सेन समाज के हजारों-हजार लोग पूरे प्रदेश में चरण दास महंत जी के साथ है और विधायक राकेश सेन के अवसरवादी बयान को समझ रहे हैं.