भाजपा कार्यकाल में स्वीकृत रायपुर के स्टडी सेंटर को बंद करने विभा ने की मुख्यमंत्री से मांग
विश्वविद्यालय का खैरागढ़ से जाना बर्दाश्त नहीं करेगी जनता- विभा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रायपुर में खुले इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर को बंद करने स्व.देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है. विभा सिंह ने कहा है कि खैरागढ़ में संचालित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय कांग्रेस पार्टी की ही देन है. वर्तमान में जिस तरह का माहौल व्याप्त है उसे लेकर हम भी चिंतित हैं. खैरागढ़ की जनता की जनभावनाओं के अनुरूप विश्वविद्यालय यहां से नहीं जाना चाहिये. विभा सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह मांग की है कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का विखण्डन न किया जाये और उच्च शिक्षा विभाग छग शासन द्वारा दिये गये स्थगन के आदेश पत्र को संशोधित करते हुये पुन: ऑफ स्टडी कैम्पस को बन्द करने का आदेश जारी किया जाये. विश्वविद्यालय से हमारे परिवार तथा खैरागढ़ की आम जनता की गहरी संवेदनाएं जुड़ी हुई है साथ ही खैरागढ़ के छोटे-छोटे व्यवसायियों का व्यवसाय भी विश्वविद्यालय पर निर्भर है. नवगठित जिले के विकास तथा जनाक्रोश को ध्यान में रखते हुये इस मामले पर खैरागढ़ के हित को ध्यान में रखकर स्पष्ट निर्णय लिया जाये न कि भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जाये.