भाजपा एवं ग्रामीणों के संघर्ष का परिणाम, सड़क की स्वीकृति- चंद्रिका डड़सेना

सत्यमेव न्यूज़/छुरिया. वनांचल क्षेत्र की सड़कें अत्यंत जर्जर अवस्था में है जिसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे, निरंतर वे नवीन सड़क की मांग शासन प्रशासन से कर रहे थे उसके बावजूद भी सड़क की यह महत्वपूर्ण मांग अधूरी थी. सड़कों से डामर की परत उखड़ गई थी, जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये थे जिससे ग्रामीणों को हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता था. विगत 2 फरवरी को भाजपा एवं ग्रामीणों ने नवीन सड़क निर्माण की मांग को लेकर जैतगुड़रा, खोभा, भर्रीटोला होते पदयात्रा निकाली थी जहां हजारों के तादाद में वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण सड़क चिरचारी पहुंचे थे. शीघ्र सड़क निर्माण की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्काजाम किया गया था. जिला भाजपा उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद डड़सेना ने कहा कि यह भाजपा एवं ग्रामीणों के संघर्ष का ही परिणाम है कि इस जन आंदोलन को देखते हुए कांग्रेस सरकार को 10 किलोमीटर जर्जर मार्ग के लिए 4 करोड़ 20 लाख रूपये की सड़क निर्माण की स्वीकृति करने बाध्य होना पड़ा.