सत्यमेव न्यूज़/छुईखदान. छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुंदेली निवासी 16 वर्षीय युवती परिजनों को बिना बताये घर से निकल गई है, दो दिनों तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने छुईखदान थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. परिजनों की शिकायत के मुताबिक ग्राम बुंदेली निवासी यामिनी जंघेल पिता राम खिलावन जंघेल उम्र 16 साल बीते 5 जुलाई को घर से बिना बताये कही चली गई है. परिजनों ने आसपास काफी छानबीन की तथा रिश्तेदारों से भी पूछताछ की लेकिन यामिनी का कहीं पता नहीं चल पाया. दो दिन बाद भी युवती के घर नहीं लौटने से परिजनों को अपहरण की आशंका लग रही है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 के तहत विवेचना में लिया है.
Advertisement
Related Articles
Check Also
Close
- जहर सेवन से 24 वर्षीय युवक की मौत15/02/2023
- बाजार में चाकू लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार22/06/2022



