जिला पुलिस की सराहनीय पहल : मवेशियों को सुरक्षित करने लगा रहे रेडियम रिफ्लेक्टर टेप

ग्राम कोटवार, गौठान अध्यक्ष व पंच-सरपंच का मिल रहा सहयोग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मवेशियों की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस सराहनीय पहल कर रही है, मुख्य मार्ग में विचरण कर रहे मवेशियों की खोजबीन कर उनके सिंग तथा खुर में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है जिससे मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके. एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन तथा एएसपी सहित एसडीओपी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा व एसडीओपी गंडई प्रशांत खांडे के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा खैरागढ़, गंडई व छुईखदान सहित जालबाँधा, ठेलकाडीह, पांडादाह मार्ग में बैठे मवेशियों की खोजबीन कर ग्राम कोटवार, गौठान अध्यक्ष व पंच-सरपंचों एवं अन्य वॉलेंटियर्स की मदद से मवेशियों के सिंग व खुर में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है.
बता दे कि मुख्य मार्ग में मवेशियों का जमावड़ा लगे होने से खासकर रात्रि के समय अधिक दुर्घटना घटती है जिस पर अंकुश लगाने पुलिस विभाग द्वारा पहल की जा रही है जिसमें समाजसेवियों सहित जनप्रतिनिधियों की भी मदद मिल रही है. ज्ञात हो कि पुलिस एवं ग्रामवासियों के सहयोग से अब तक 100 से अधिक मवेशियों को रिफ्लेक्टर टेप लगाया जा चुका है वहीं कार्य पूर्ण होने तक यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी. प्रथम चरण में मुख्य मार्ग का चयन किया गया है, द्वितीय चरण में अंदरूनी इलाक़ों में भी यह अभियान चलाया जायेगा.
