बांके बिहारी मंदिर में जिला समन्वयक समिति का गठन
अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में हुई बैठक
सत्यमेव न्यूज़/गंडई. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वधान में उपजोन कार्यालय राजनादगांव के आदेश पर नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में गायत्री परिवार के वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला समन्वय समिति का गठन खैरागढ़ के बांके बिहारी मंदिर परिसर में किया गया. सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से जिला समन्वयक प्रभात साहू ठेलकाडीह, सह समन्वयक प्रभुराम वर्मा ठंडार, संगठन प्रकोष्ठ प्रकाश साहू जालबांधा, साधना प्रकोष्ठ रामकुमार देशमुख, साहित्य प्रकोष्ठ धनऊ साहू मुढ़ीपार, सप्त क्रांति आंदोलन तुलेश्वर कुमार सेन पैलीमेटा, कार्यालय प्रभारी टीडी वर्मा खैरागढ़, कोष प्रभारी मंगल राम कुंभकार खैरागढ़, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर खैरागढ़, रचनात्मक प्रकोष्ठ बाबूलाल विश्वकर्मा छुईखदान, नारी जागरण महिला प्रकोष्ठ रोहनी जंघेल छुईखदान, जिला युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी मनोज कंवर को दी गई. नवीन जिला केसीजी में गायत्री परिवार के जिला ट्रस्ट मंडल का गठन सुरेन्द्र ठाकुर के मार्गदर्शन में करने उन्हें प्रभारी बनाया गया. बता दे कि गंडई में 16 जनवरी से 19 जनवरी 2023 तक चौबीस कुण्डीय गायत्री महायज्ञ संपन्न होगा जिसे लेकर भी चर्चा-परिचर्चा की गई. बैठक में प्रमुख रूप से प्रभात साहू, प्रभुराम वर्मा, बाबूलाल विश्वकर्मा, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, मंगलराम कुंभकार, धनऊराम साहू, मनोज कुमार कंवर, श्याम लाल वर्मा, तुलेश्वर कुमार सेन, विष्णुराम निषाद, नीरूराम विश्वकर्मा, सतीश, संतोष कुमार कमलनारायण, रोहनी जंघेल, दुर्गेश नंदिनी सहित सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान सभी लोगों ने नवीन जिला केसीजी में अखिल विश्व गायत्री परिवार के कार्यों में सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया.