राजनांदगांव
योग दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्ष पार्तिका ने रोपे पौधे

सत्यमेव न्यूज़/छुईखदान. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों ने शासकीय कन्या शाला छुईखदान परिसर में पौधारोपण कर योग दिवस मनाया. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया ने पौधा रोपित कर ब्रह्मकुमारी बहनों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और हरियर छुईखदान बनाने का संकल्प दिलाया. श्रीमती महोबिया ने कहा कि छुईखदान शहर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कर हरीयर छुईखदान की कल्पना को साकार करना है जो सभी ब्रह्मकुमारी बहनों एवं आम जनता के सहयोग से ही संभव है.