बांके बिहारी मंदिर में गायत्री परिवार की बैठक संपन्न

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के बांके बिहारी मंदिर परिसर में शनिवार 20 अगस्त को अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला केसीजी की आवश्यक बैठक संपन्न हुई. इस दौरान छग प्रदेश के उपजोन मुख्यालय राजनांदगांव से प्रज्ञा पूजो नंदकिशोर सुरजन, जयंती भाई पटेल, ओमप्रकाश साहू, नृपाराम, जिला समन्वयक प्रभात साहू उपस्थित हुये थे. बैठक में नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया जिसमें नवगठित जिले में प्रभात साहू को जिला समन्वयक तथा सुरेन्द्र सिंह को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का जिला केसीजी समन्वयक चुना गया.
यह खबर भी पढ़े………KCG District Inauguration : 13 दिन बाद अस्तित्व में आ जायेगा खैरागढ़ जिला
उक्त बैठक में नगर से एमआर कुंभकार, कमल सिंह ठाकुर, सतीश सिंह, दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव, छुईखदान से बीएल विश्वकर्मा, रोहणी जंघेल, मिथिलेश कुमार पटेल, जालबांधा से रामकुमार देशमुख, ईश्वर साहू, ठेलकाडीह से रामचंद्र वर्मा, राहुल वर्मा, मुढ़ीपार से धनऊ राम साहू व मनोज कंवर सम्मिलित हुये.