फतेह मैदान में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का हुआ शुभारंभ

जिलाधीश व पालिका अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के फतेह मैदान परिसर में छत्तीसगढिय़ा आलंपिक 2022-23 का शुभारंभ कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर के मुख्य आतिथ्य में किया गया. इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने छत्तीसगढ़ी खेल भौंरा, गिल्ली-डंडा, रस्सा-कसी खेलकर आलंपिक का शुभारंभ किया वहीं छात्रों द्वारा खेले गये 100 मीटर दौड़ व संकली खेल का आनंद लिये. ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल के प्रति ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ 6 अक्टूबर को किया गया.

राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित ओलंपिक के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर के साथ जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला प्रकाश मंडावी, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, विधायक प्रतिनिधि नीलाम्बर वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, युकां जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी, पार्षद दिलीप लहरे, एल्डरमेन डॉ.किरण झा, पलाश सिंह, युवा मितान के जिला समन्वयक मिनेश सिंह व मयूरी सिंह, एसडीएम प्रकाश राजपूत, सीएमओ सूरज सिदार, उपअभियंता दीपाली तंबोली, दयाराम पटेल, प्रकाश मंडावी, समीर कुरैशी, नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.