सुरक्षा निधि के नाम पर उपभोक्ताओं से अधिक राशि की वसूली, भाजपाईयों ने विद्युत कार्यालय का किया घेराव

सैकड़ों की संख्या में पिपरिया विद्युत कार्यालय पहुंचे भाजपाई
भाजपाईयों ने ईई को राज् यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सुरक्षा निधि के नाम पर उपभोक्ताओं से अधिक राशि की वसूली किये जाने को लेकर जिला भारतीय जनता पार्टी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा भाजयुमों के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय का घेराव किया गया. बता दे कि बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम पर अत्यधिक राशि वसूलने तथा बिजली बिल में प्रति यूनिट की दर में बढ़ोतरी के कारण जनता पर पडऩे वाले आर्थिक बोझ के विरोध में मंगलवार 29 नवंबर को सैकड़ों की संख्या में भाजपाई पिपरिया स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे जहां कार्यालय का घेराव किया गया. कार्यालय के घेराव पश्चात भाजपाईयों ने राज् यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कार्यापालन अभियंता छगन शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से भाजपाईयों ने बताया कि राज्य शासन द्वारा घोषणा पत्र के माध्यम से बिजली बिल हाफ का वादा जनता से किया गया था पर विगत 4 वर्षो में बिजली बिल हाफ के स्थान पर बिजली हाफ हो गया है. पूर्व के भाजपा सरकार में अतिरिक्त विद्युत वाला राज् य अब विद्युत संकट की ओर आगे बढ़ रहा है साथ ही पूर्व के माह में विद्युत कंपनी द्वारा प्रदेश के उपभोगताओं से सुरक्षा शुल्क के नाम पर अतिरिक्त शुल्क वसूला गया है. भजपाईयों ने मांग की है कि सुरक्षा शुल्क में छूट देकर आगामी बिल में जनता को राहत प्रदान करने का निर्णय लिया जाये जिससे उपभोक्ताओं को आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े.
सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन सुचारू रखने पुलिस बल रहा मौजूद
विद्युत कार्यालय के घेराव के दौरान पहुंची भीड़ को शांत कराने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवागमन सुचारू रखने पुलिस बल भी तैनात रहा. कार्यालय के बाहर मुख्य मार्ग में घेराव करने सैकड़ों की संख्या में भाजपाई पहुंचे जिसके चलते आवागमन लगभग आधे घंटे तक बाधित रहा, इस बीच पुलिस के जवानों ने यातायात व्यवस्था बेहतर बनाये रखने काफी मशक्कत की और वाहनों की आवाजाही चलती रही. इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश सिंह, गिरिराज किशोर दास, चन्द्रशेखर यादव, आलोक श्रीवास, आशीष सिंह, आयश सिंह, रामकुमार जंघेल, ललित चोपड़ा, जैनेन्द्र जंघेल सहित भाजयुमो खैरागढ़ शहर, खैरागढ़, ग्रामीण, छुईखदान, गंडई, साल्हेवारा व पांडादाह के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
