प्रेम-प्रसंग: प्रेमी ने किया युवक पर डंडे से हमला

हमले से युवक के सिर में आयी गंभीर चोट
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. वार्ड नंबर 20 खम्हरिया में गुरुवार दोपहर एक प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि नीलेश सूर्यवंशी नामक युवक ने 19 वर्षीय तुषार बंजारे पर डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में तुषार के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार तुषार जब खाना खाने के बाद अपने घर लौट रहा था तभी मोहल्ले के एक बच्चे ने आकर बताया कि नीलेश उसे पीट रहा है। तुषार के पिता ने बताया कि तुषार मजदूरी कर परिवार चलाता है और घटना के समय वह खाना खाने बैठा था। परिजनों ने जब मौके पर जाकर देखा तो नीलेश तुषार को गालियां देते हुए मारपीट कर रहा था। नीलेश ने तुषार से कहा कि तू उस लड़की से क्यों बात करता है और गंदी-गंदी गालियां देते हुये डंडे से बेरहमी से पीटता रहा। आरोप है कि इस दौरान नीलेश ने तुषार को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर खैरागढ़ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2), 296 एवं 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।