रसोइयों को नहीं मिला मानदेय, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासन द्वारा स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों को 13 दिनों का मानदेय नहीं मिला है जिसे लेकर बीते सोमवार को खैरागढ़ के कलेक्ट्रेट में एकत्र होकर जिला रसोईया संघ ने मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर सुमन राज को ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ स्कूल मध्याह्न भोजन रसोइया संयुक्त संघ जिला इकाई (KCG) की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2023 में 13 दिन का मानदेय नहीं मिला है। जिससे वे आर्थिक संकट और मानसिक तनाव में हैं। संघ के जिला अध्यक्ष टीकम कोठले व सचिव निर्मल साहू ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि रसोइयों का वाजिब किन्तु लंबित मानदेय तत्काल जारी किया जाए। इस दौरान रसोईया संघ के उपाध्यक्ष गणपत वर्मा, गुलाबचंद, सू करो पटेल मनोज वर्मा मनीष निषाद चंपा सिंह दुलारी वर्मा अख्तरी बेगम सविता यादव सुनीता वर्मा सहित बड़ी संख्या में संघ से जुड़े रसोईये मौजूद थे।
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)