राजनांदगांव
प्रतियोगिता के विजेताओं को छुईखदान पुलिस किया सम्मानित

सत्यमेव न्यूज़/छुईखदान. थाना छुईखदान द्वारा गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले रामनाथ कंवर पिता मोतीराम उम्र 32 वर्ष निवासी हाटबंजा एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले ऋषि कुमार नेताम पिता भरतराम उम्र 22 वर्ष निवासी गड़बंजा दोनों का स्वागत किया गया. यह प्रतियोगिता प्रेरणा संस्था द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में दर्शको ने इस प्रतियोगिता का आनंद लिया. थाने द्वारा सम्मानित किए जाने से दोनों विजेताओ में हर्ष व्याप्त है. इस प्रतियोगिता में थाना छुईखदान पुलिस द्वारा भी हर संभव मदद किया गया.