पॉलीटेक्निक कॉलेज में एड्स दिवस पखवाड़ा के तहत हुये विविध जागरूकता आयोजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज खैरागढ़ के रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में संस्था के स्वयंसेवकों ने एड्स जागरूकता पखवाड़ा अन्तर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर जनमानस में एड्स के प्रति जागरूकता लाने पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, शॉर्ट वीडियो क्रिएशन, रंगोली प्रतियोगिता का सकारात्मक आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी महति भागीदारी निभाई वहीं महाविद्यालय परिसर में मानव श्रृंखला का निर्माण कर एड्स की जानकारी ही बचाव है का महत्वपूर्ण संदेश दिया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने एड्स के कारण एवं इसके रोकथाम पर अपने विचार प्रस्तुत किया। यह कार्यकम संस्था प्रमुख शंकर वराठे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यकम अधिकारी बलवंत सिंह कोर्राम (पुरूष इकाई) तथा अंशु प्रीति कुजूर (महिला इकाई) तथा सहयोगी प्रकाशचन्द्र खरे के द्वारा सम्पन्न कराया गया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ.स्वाति टीकम, आशा मिरी तथा सुलेखा कुजूर का सराहनीय योगदान रहा।