राजनांदगांव
राज्योत्सव का आमंत्रण देने तेलंगाना पहुंची यशोदा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़़ निर्माण के शुभ अवसर पर राज्य उत्सव व आदिवासी नृत्य महोत्सव का आमंत्रण देने विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा तेलंगाना पहुंची. ज्ञात हो कि राज्योत्सव व आदिवासी नृत्य महोत्सव कार्यक्रम आयोजन के लिये देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री तथा उन राज्यों के संस्कृति विभाग के आदिवासी दलों को आमंत्रित किया जा रहा है.

इसी के तहत विधायक यशोदा वर्मा व उनके पति कांग्रेस नेता नीलाम्बर वर्मा तेलंगाना पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि के रूप में तेलंगाना आदिवासी विकास विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती सत्यवती राठौर से मिलकर आमंत्रण पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया.