निर्विरोध हुआ खैरागढ़ जनपद पंचायत के सभापतियों का निर्वाचन

कुल 9 सदस्यों को मिली पृथक विभागों की जिम्मेदारी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जनपद पंचायत सभागृह में जनपद पंचायत के सभापतियों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ।
बता दें कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा-47 के अंतर्गत जनपद पंचायत की स्थायी समितियां गठित करने का प्रावधान है इसी के तहत जनपद पंचायत खैरागढ़ के स्थायी समितियां का गठन किया गया। स्थायी समिति के निर्वाचन के लिये डिप्टी कलेक्टर अविनाश कुमार ठाकुर को पीठासीन अधिकारी व नारायण बंजारा को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। पीठासीन अधिकारी ने स्थायी समितियों के निर्वाचन प्रक्रिया को विधिवत संपन्न कराया।
सभापति के पद पर इन सदस्यों को मिली जवाबदारी
जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश्री शैलेन्द्र त्रिपाठी सामान्य प्रशासन समिति के सभापति, उपाध्यक्ष लखन साहू को शिक्षा समिति के सभापति, कोमल सिंह वर्मा को कृषि समिति के सभापति, पुरुषोत्तम साहू को संचार एवं संकर्म के सभापति, डीलेश्वरी साहू को सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति, लक्ष्मी वर्मा को स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं जल संसाधन समिति के सभापति, किरण मानिकपुरी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के सभापति, दीक्षा गुप्ता को महिला तथा बाल विकास के सभापति एवं शैलेन्द्र मिश्रा को वन समिति के सभापति की जिम्मेदारी दी गई है।
जनपद के इन सदस्यों को नहीं मिल पाया सभापति का पद
सभापति के निर्वाचन के दौरान कुछ चर्चित नाम को सभापति का पद नहीं मिल पाया इनमें खेमराज जैन, श्रीमती सरस्वती सन्नी यदु और डॉ.चंदू साहू सहित अन्य नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि इनमें कुछ नाम ऐसे हैं जो विगत 20 25 वर्षों से भाजपा संगठन के लिए सतत निष्ठापूर्वक कार्य करते आए हैं लेकिन पद वितरण में इनकी अनदेखी की गई है वहीं कुछ नये नवेलो को पद बांटा गया है जिसे लेकर जनपद की राजनीति में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।