Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

कैरियर निर्माण के लिए छात्र जीवन के 8 वर्ष बेहद महत्वपूर्ण- अनुराग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर ग्राम सहसपुर में लगाया गया जहां बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में सेवाभावी संस्था शांतिदूत के संयोजक एवं जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनुराग शांति तुरे उपस्तिथ हुये वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा पत्रकार विनोद वर्मा उपस्थित रहे. सर्वप्रथम अतिथियों ने मां भारती एवं स्वामी विवेकानन्द के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ रासेयो छात्रों द्वारा अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया.

मुख्य अतिथि शांतिदूत के संयोजक अनुराग शांति तुरे ने छात्रों को कैरियर निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की और बताया कि कैरियर निर्माण की दिशा केवल शासकीय उपक्रम ही नहीं वरन विभिन्न सार्वजनिक निजी क्षेत्रों में अपार संभावनाएं है, उन्होंने स्वरोजगार के अवसरों पर छात्रों का ध्यान आकृष्ट कराया. शिविर में छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों पर समुचित जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया. उन्होंने कुछ साकारात्मक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि छात्र जीवन में 14 से 22 वर्ष उम्र तक अनुशासन का महत्व कितना सार्थक हो सकता है. छात्र जीवन जिज्ञासु होता है और जो छात्र मन को साधकर एकाग्रता के साथ अध्ययन करते हंै उनकी सफलता निश्चित है.

विशिष्ट अतिथि विनोद वर्मा ने छात्रों को स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों पर चलकर अपने लक्ष्य प्राप्त करने कहा. थल सेना के जवान श्री वर्मा ने छात्र जीवन में अनुशासन के साथ जीवन में सफलता के सूत्र बताये. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी मुकेश वाधवानी व आभार प्रदर्शन यशपाल जंघेल ने किया. उक्त जानकारी छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने दी. बौद्धिक चर्चा में कालेज के प्राध्यापक, गणमान्य नागरिक, सहसपुर स्कूल के शिक्षक बलीराम, राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page