नवरात्रि से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस हुई सक्रिय

शांति व्यवस्था बनाये रखने की बाईक पेट्रोलिंग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवरात्रि पर्व से पहले जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया वहीं जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने बाईक पेट्रोलिंग भी की गई. जानकारी अनुसार नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ तथा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले आयोजन से पहले पुलिस अधिकारियों ने एसपी सुश्री अंकिता शर्मा व एएसपी श्रीमती नेहा पांडेय के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान खैरागढ़, छुईखदान व गंडई शहर के मुख्य मार्गों, चौक चौराहों व संवेदनशील मोहल् ले का निरीक्षण किया गया.

इसी के साथ खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, ठेलकाडीह, मोहगांव व साल्हेवारा थाना प्रभारियों सहित जिला बल के द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये बाइक पेट्रोलिंग निकाली गई जिसके माध्यम से ग्रामीणों तथा शहरी इलाक़े में संवाद स्थापित किया गया. पेट्रोलिंग दौरान आम लोगों को व्यवस्था बनाये रखने समझाईश दी गई साथ ही नगर वासियों को आपातकाल की स्थिति में तत्काल थाना प्रभारी अथवा 112 को सूचना देने अवगत करवाया गया.