धनेली में आज एक दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
कबड्डी के समापन उपरांत मंगलवार को मंडई का भी आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विगत 75 वर्ष से खैरागढ़ के वार्ड क्र.13 धनेली में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन सोमवार 07 नवम्बर को होगा. हर्ष इलेवन कबड्डी क्लब धनेली के संयोजक व वार्ड पार्षद सह-पालिका के सभापति पुरूषोत्तम वर्मा ने बताया कि धनेली में नवयुवक समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई हैं, जो सोमवार 07 नवम्बर की शाम 5 बजे से प्रारंभ होगी.
प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के लिये वजन की बाध्यता होगी जिसके अनुसार 4 खिलाडिय़ों का वजन 52 कि.ग्रा. व 3 खिलाडिय़ों का वजन 55 कि.ग्रा. आवश्यक होगा. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम को 7001 रू, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम को 5001 रू., तृतीय पुरूस्कार प्राप्त करने वाली टीम को 3001रू. एवं चतुर्थ पुरूस्कार प्राप्त करने वाली टीम को 2001 रू. नगद एवं प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान किया जावेगा.
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा उपस्थित होंगी, अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा करेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, शहर युकांध्यक्ष सोनू ढीमर, नपा सभापति पुरूषोत्तम वर्मा, समाजसेवी सालिकराम वर्मा, उभयशंकर वर्मा, छन्नूलाल वर्मा, जितेन्द्र तिवारी, अर्जुन निषाद व कीर्तन यादव उपस्थित रहेंगे.