धनगांव में नौ दुर्गा उत्सव समिति की अनोखी पहल- रक्तदान शिविर के साथ होगा भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम

होगा निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। ग्राम धनगांव में हर वर्ष नवरात्र पर्व पर देवियों के नौ रूपों की भव्य मूर्तियों की स्थापना की जाती है। पूरे गांव के लोग एकजुट होकर 9 दिनों तक भक्ति, आराधना और सांस्कृतिक रंग में रंग जाते हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष नौ दुर्गा उत्सव समिति ने सेवा को भी उत्सव का हिस्सा बना दिया है। समिति द्वारा आगामी 25 सितंबर 2025 को विशाल नि:शुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसमें अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने का आह्वान किया गया है। ग्राम धनगांव नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने बताया कि भक्ति तभी पूर्ण होती है जब उसके साथ सेवा भी जुड़ी हो। इस बार नवरात्र के पावन अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर हम मां दुर्गा के चरणों में अपनी सच्ची श्रद्धा अर्पित करेंगे। रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तवीर को उपहार स्वरूप सुरक्षा के लिये हेलमेट प्रदान किया जाएगा। शिविर नि:शुल्क रहेगा और आयोजन पूरी तरह सामाजिक सहयोग से किया जा रहा है। आयोजकों ने कहा कि रक्तदान से अनगिनत जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। भक्ति और सेवा का यह संगम समाज के लिए प्रेरणादायी उदाहरण बनेगा।