Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
पॉलिटिक्स

डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल का टिकट कटने से नाराज़ कार्यकर्ताओं में इस्तीफे का दौर शुरू

घुमका एवम मुढ़ीपार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहित डोंगरगढ़ विधानसभा के सैकड़ों पदाधिकारियों ने पद से दिया इस्तीफा

प्रत्याशी घोषणा के बाद दिया इस्तीफा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़ डोंगरगढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के घोषणा के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को घुमका ब्लॉक अध्यक्ष रतन यादव ,मुढ़ीपार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सौरभ वैष्णव, घुमका युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित राजपूत, महिला ब्लॉक अध्यक्ष हंशा सिन्हा, मुढ़ीपार अध्यक्ष आरती महोबिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा है ,सभी कार्यकर्ताओ ने कहा कि भुनेश्वर बघेल विधायक के रूप में संगठन को अपना पूरा सहयोग प्रदान किया है सभी पदाधिकारी को भुनेश्वर बघेल को टिकट नही देने पर काफी दुख हुवा है। सभी ने प्रदेश अध्यक्ष को टिकट पर पुनः विचार कर भुनेश्वर बघेल को देने की मांग की है इस्तीफा देने वाले जिला महामंत्री पुष्पा वर्मा,मुढ़ीपार ब्लॉक से रिंकू महोबिया जोन अध्यक्ष, विक्की क्षत्रिय जोन अध्यक्ष तेजराम वर्मा जोन अध्यक्ष ,कुंभलाल वर्मा ,पूनम साहू सेक्टर प्रभारी,ममता साहू जिला सचिव महिला कांग्रेस ,अजित साहू उपाध्यक्ष ,अनिल जांगड़े सैयुक्त सचिव,सुमन जांगड़े ,शिवानंद यादव अध्यक्ष ब्लॉक सेवादल मुढ़ीपार,अश्वनी टंडन अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ट मुढ़ीपार ,घुमका ब्लॉक से ओमप्रकाश साहू जोन अध्यक्ष, दिनेश पुराणिक जोन अध्यक्ष ,गिरीस साहू जोन अध्यक्ष, गीतालाल वर्मा जोन अध्यक्ष ,चंद्रेश वर्मा जिला सयुक्त महामंत्री, अखिलेश दुबे महामंत्री ,ललित चांदत्तारे महामंत्री ,कमल बंजारे अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ट,राजेश शान अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू जिला सचिव,रमाकांत साहू सेक्टर प्रभारी,जयकुमार वर्मा सेक्टर प्रभारी,मन्थिर साहू सेक्टर प्रभारी ,चुन्नी साहू,अमजत खान,नेमदास साहू, उमराव वर्मा,रितेश सिन्हा,रूपेश वर्मा,फूलमती वर्मा,पार्वती साहू,कल्पना साहू,सतप्रसाद नेताम,राकेश वर्मा, खेमचंद वर्मा,सहित सैकड़ों पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा भेजे है ।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page