देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हो गया है- कांग्रेस

पत्रकारवार्ता में कांग्रेस ने लगाये केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत नरेन्द्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप
थानेश्वर, भुनेश्वर व पदम ने की वार्ता की अगुवाई
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शुक्रवार की दोपहर सर्किट हाउस के बरामदे में पत्रकारवार्ता का आयोजन कर कांग्रेसियों ने केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत नरेन्द्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाये. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित वार्ता की अगुवाई करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महासचिव डॉ.थानेश्वर पाटिला, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर भाजपा को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाना गुनाह हो गया है. इस दौरान पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, सुनीलकांत पांडेय, नीलेंद्र शर्मा, नपा अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, मुढ़ीपार ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू, खैरागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेंड़, छुईखदान अध्यक्ष रामकुमार पटेल, विनोद ताम्रकार व संजू सिंह चंदेल सहित अन्य ने भी अपनी आवाज बुलंद की. श्री पाटिला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार विपक्ष के नेता राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं देती, संसद चलने नहीं देते और केंद्रीय मंत्री पद की गरिमा से हटकर बयानबाजी करते हैं. राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को लेकर कहा कि उन्होंने पीएम की दुखती रग पर हाथ रखा इसलिये षडय़ंत्र रचकर उनकी सदस्यता समाप्त की गई.
भाजपाई बताये अडाणी की सेल कंपनियों में बीस हजार करोड़ कहां से आये
वार्ता के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपाई बताये कि अडाणी की सेल कंपनियों में बीस हजार करोड़ रूपए कहा से आये और यह किसका पैसा है. हम प्रश्र कर रहे हैं तो भाजपाई बता नहीं पा रहे हैं. प्रधानमंत्री को अडाणी से अपना रिश्ता बताना चाहिये क्योंकि उनके निजी जेट में बैठकर वो यात्रा करते हैं, आस्ट्रेलिया में दोनों ने एसबीआई चेयरमैन के साथ क्या चर्चा की तो कथित तौर पर अडाणी का एक बिलियन का कर्ज स्वीकृत हो गया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार सवालों का जवाब नहीं देना चाहती इसलिये राज् यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का और लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण का अंश हटा दिया जाता है. सत्तारूढ़ भाजपा संसद की कारवाई को बाधित करती रही है जबकि संयुक्त विपक्ष इस मामले में जेपीसी के गठन की बात कर रहा है. राहुल गांधी को लगातार अनुरोध के बाद भी अडानी मामले में महज इसलिए बोलने नहीं दिया जा रहा कि प्रधानमंत्री से उनके करीबी रिश्ते सार्वजनिक ना हो जाये.
षडय़ंत्र के तहत राहुल पर हुई एफआईआर और खत्म की गई संसद की सदस्यता
कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के बयान को लेकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुये कहा कि 13 अप्रैल 19 को कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी भाषण देते हैं, तीन दिन बाद 16 अप्रैल को गुजरात के सूरत में शिकायत दर्ज होती है. 7 मार्च 22 को शिकायतकर्ता गुजरात हाईकोर्ट में शिकायत पर रोक लगाने की याचिका पेश करता है. 7 फरवरी 23 को संसद में राहुल गांधी प्रधानमंत्री और अडाणी के संबंधों पर सवाल उठाते हुये बात रखते हैं. एक साल बाद 16 फरवरी 23 को शिकायतकर्ता हाईकोर्ट से अनुरोध की याचिका को वापिस ले लेता है और 27 फरवरी से निचली अदालत में सुनवाई शुरू हो जाती है जिसके बाद 23 मार्च को राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुये अधिकतम दो साल की सजा सुनाई जाती है. दोषी सुनाने के महज 24 घंटे के भीतर उनकी सदस्यता समाप्त करना और तीन दिन बाद सरकारी आवास एक महीने में खाली करने का नोटिस जारी करना इस बात को प्रमाणित करता है कि देश मे तानाशाही और असहिष्णु सरकार काबिज है जो बुरी तरह डरी व सहमी हुई है. इस मामले को लेकर सवाल के जवाब में श्री कोठारी ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा में बड़े फर्क की राजनीति है, कांगे्रेस ने कभी बदले की राजनीति नहीं की. प्रदेश में सरकार बदलने के बाद भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बंगला खाली नहीं कराने का आग्रह किया था और उनके आग्रह को स्वीकार किया गया था.
भाजपा राहुल के बयानों को तोड़-मरोडक़र करती रही है पेश
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के आरोपों को हास्यास्पद बताते हुये कहा कि लंदन में उनके दिये बयान को तोड़ मरोडक़र पेश किया जा रहा है जबकि राहुल गांधी ने वहां इसे देश का अंदरूनी मामला बताते हुये हल निकालने की बात कही थी लेकिन भाजपा का मीडिया सेल हमेशा तोड़-मरोडक़र बयान को पेश करती रही है. भाजपा के मुकाबले कांग्रेस के कमजोर मीडिया सेल को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री भुनेश्वर बघेल ने कहा कि कांग्रेस के कभी संस्कार नहीं रहे कि झूठ का सहारा लेकर राजनीति की जाये. नेताओं ने भाजपा के षडय़ंत्र के खिलाफ पूरी ताकत से आगे लड़ाई लडऩे की बात कही. सर्वधर्म सद्भाव को लेकर जो व्यक्ति चार हजार किमी की पैदल यात्रा कर रहा है उस पर हताश भाजपाई ओबीसी के खिलाफ बयानबाजी साबित करने में तुले हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कुछ चोरों का एक ही उपनाम क्यों है उन्होंने यह नहीं कहा कि सारे मोदी चोर हैं लेकिन भगोड़ों को बचाने भाजपा नेता अनर्गल बात कर रहे हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में जिले के कांग्रेस नेता मौजूद थे.