इकऱा फाउंडेशन ने 63 प्रतिभावान लोगों का किया सम्मान

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही संस्था इकऱा फाउंडेशन ने रविवार 30 अक्टूबर को समाज के मेधावी छात्रों, कोरोना वारियर्स व विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले 63 प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया. मस्जिद लॉन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जालबांधा पुलिस चौकी प्रभारी बिलकिश बेगम उपस्थित थी वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में इकऱा फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य व मुस्लिम जमात के सदर अब्दुल रज्जाक खान, जल संसाधन में कार्यरत फिऱोजा सिद्दीक़ी, गंडई मुस्लिम समाज सदर जावेद खान, समाजसेवी अय्यूब कुरैशी, हाज़ी मो.अली, अमलीडीह सदर ईमाम खान, पिपरिया सदर जमींरुद्दीन, उदयपुर सदर मुस्लिम खान सहित इकऱा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी, कोषाध्यक्ष समसुल होदा खान, उपाध्यक्ष डॉ.मकसूद अहमद, सहसचिव मो.याहिया नियाज़ी, वरिष्ठ सदस्य हाज़ी रिज़वान मेमन, जफऱ उल्लाह खान, याक़ूब खान, कदीर कुरैशी, जाहिद अली, शबाना बेगम व मुर्तज़ा खान उपस्थित थे. सम्मान समारोह में समाज के होनहार छात्रों, कोरोना वारियर्स व विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम कर रहे लोगों को इकऱा फाउंडेशन द्वारा स्मृति चिन्ह, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान कक्षा 6वीं से 12वीं तक प्रत्येक कक्षा में 70प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के प्रतिभावान छात्रों तथा कक्षा 12वीं में तकऱीबन 75 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों के साथ ही कक्षा 10वीं में 93 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले छात्रों को नगद राशि, मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही खैरागढ़ मुस्लिम जमात के ऐसे लोग जो कोरोना काल की विपरीत परिस्थिति में भी जान जोखिम में डालकर कोरोना पीडि़तों की मदद को आगे रहे और कोरोना से मृत हुये लोगों के अंतिम संस्कार की क्रिया निभाते रहे उन्हें भी सम्मानित किया गया. कोरोना वारियर्स के रूप में हाज़ी रिज़वान मेमन, खलील कुरैशी, समसुल होदा खान, याक़ूब खान, नवाब खान, हाज़ी मोहसिन अली, जुनैद खान, असद उलहक़, आवेश खान, साकिर खान व सुहैल खान को सम्मानित किया गया.