देवरी में आयोजित ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला में हुआ 416 मरीजों का निशुल्क उपचार
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. देवरी में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आयुष विभाग जिला केसीजी द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरी के प्रतिमा में माल्य अर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि जनपद सदस्य मंजू धुर्वे, अध्यक्षता सरपंच केजराम साहू, विशिष्ट अतिथि जिला आयुष अधिकारी राजनांदगांव डाॅ.शिल्पा पांडे एवं भूतपूर्व
जिला आयुष अधिकारी डाॅ.रमाकांत शर्मा व पंचगणों की उपस्थिति में हुआ। शिविर में होम्योपैथी चिकित्सक डाॅ.शिल्पी सिंह, आयुर्वेद चिकित्सक प्रसन्न कुमार प्रधान, डाॅ.कैलाश चैधरी, विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ.गीता विश्वकर्मा, फाॅरेंसिक कोमल दास साहू, संगीता बघेल, कमेश धनकर, लीलाराम साहू, औषधालय सेवक शत्रुघन धुर्वे, माधव दास वैष्णव, रूपेश चंद्राकर, कुंजलता पटेल के द्वारा विशेष सहयोग किया गया। शिविर में कुल 416 रोगियों का उपचार कर औषधि एवं रोग प्रतिरोधक काढ़ा का वितरण किया गया।