Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
अपराध

अवैध शिकार के लिए बिछाए हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

सत्यमेव न्यूज़/डेस्क. प्रदेश के रायगढ़ में अवैध शिकार के लिए बिछाए हाईटेंशन तार (high tension wire) की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी अनुसार वन्य जीवों (wild animals) को मारने के लिए आरोपियों ने 11000 वॉट के हाईटेंशन वायर से कनेक्शन लिया था, तार के संपर्क में आकर एक हिरण (Deer) की भी मौत हुई है लेकिन तार के संपर्क में आने से तीन लोगों की भी जान चली गई. वन विभाग (Forest department) को गुरुवार को सूचना मिली कि पूंजीपथरा और तराईमाल के बीच जंगल में तीन लोगों के शव पड़े हुए हैं. सूचना पर पुलिस को लेकर वन विभाग (Forest department) की टीम मौके पर पहुंची जहां शवों के पास ही तार का बंडल पड़ा हुआ था और एक हिरण भी मरा पड़ा था. पुलिस ने शवों की शिनाख्त कराई और उन्हें पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया वहीं वन विभाग ने हिरण (Deer) के शव को भी पंचनामे के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मौके पर मिले तीनों शवों की शिनाख्त पूंजीपथरा निवासी बीरबल धनवार, लैलूंगा सोनाजोरी निवासी अनिल कुजूर और बैगाबहार कोतबा निवासी बोधन तिर्की के रूप में हुई है. तीनों लोग पूंजीपथरा के पास एक फैक्ट्री में काम करते थे. बुधवार (Wednesday) देर शाम तीनों जंगल में शिकार और पार्टी के लिए गए थे. आरोपियों ने जंगल से गुजरे 11000 वॉट की हाईटेंशन लाइन (high tension line) से वन्य जीवों के शिकार के लिए कनेक्शन (Connection) किया जिसके संपर्क में आने से एक हिरण की मौत हो गई जिसे निकालने के प्रयास में तीनों लोग भी करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. फिलहाल तीनों मृतकों के परिजनों से पूछताछ चल रही है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page