Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
धर्म

नगर स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में गोकुल नगर की टीम रही विजेता

द्वितीय स्थान पर राजपूत महिला मंडली ने जमाया कब्जा

विजयी मंडलियां जिला स्तरीय प्रतियोगिता में होंगी शामिल

खैरागढ़. छग शासन के सौजन्य से आयोजित हुई नगर स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में जय बजरंग मानस परिवार नया टिकरापारा गोकुल नगर की मंडली प्रथम स्थान पर रही वहीं द्वितीय स्थान पर राजपूत महिला मंडली ठाकुरपारा ने अपनी मनोरम प्रस्तुति से प्रतियोगिता में स्थान सुनिश्चित किया तथा तृतीय स्थान पर बजरंग मानस मंडली दाऊचौरा की टीम रही. इसके साथ ही श्री शीतला महिला मानस मंडली नया टिकरापारा, गोपीनाथ रामायण मंडली किल् लापारा, जय माँ काली महिला सेवा रामायण एवं भजन मंडली दाऊचौरा, श्री शिवमंदिर महिला रामायण मंडली तुरकारी पारा, जय बजरंग रामायण मंडली अमलीपारा, रामभक्त श्री दुर्गा रामायण मंडली, जय माँ छत्तीसगढ़ मानस परिवार पिपरिया, जय शिव बजरंग मानस मंडली मोंगरा तथा शुभांजलि रामायण मंडली तुरकारीपारा के प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से भक्तिमय वातावरण का निर्माण किया व दर्शकों को अभिभूत किया.

प्रतियोगिता में कुल 12 मंडलियां सम्मिलित हुई. प्रथम दिवस प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा व पार्षदों के साथ सीएमओ सूरज सिदार की उपस्थिति में किया गया. प्रतियोगिता के शुभारंभ को संबोधित करते हुये पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में छग सरकार प्रदेश की परंपराओं को संजोने का अविस्मरणीय कार्य कर रही है जिसकी जितनी तारीफ की जाये कम है. उन्होंने बताया कि विजयी प्रतिभागियों को सरकार प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि से पुरस्कृत करेगी वहीं प्रदेश स्तर पर 5 लाख रूपये का पुरस्कार भी मिलेगा. समापन अवसर पर निर्णायकगण क्रमश: मानस मर्मज्ञ बसंत यदु, रविन्द्र अग्रवाल, संगीतकार अवध सिंह, पत्रकार अनुराग शांति तुरे व जनप्रतिनिधि के रूप में श्रीमती सुमन दयाराम पटेल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरज सिदार व पालिका प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में विजयी मंडलियों को पुरस्कृत किया गया वहीं निर्णायकगणों को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया. समापन अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में मानस मर्मज्ञ बसंत यदु ने छग में रामायण की प्रासंगिकता व इतिहास की सारगर्भित जानकारी दी वहीं रविन्द्र अग्रवाल ने मानस मंडलियों में महिला मंडलियों की सहभागिता को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये अपने विचार रखे. सीएमओ सूरज सिदार व अनुराग शांति तुरे ने लोक जीवन में मानस के प्रभाव व उसकी सार्थकता पर विचार रखा. इस अवसर पर प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी नीरज सिंह, राजेश तिवारी, पीयूष यदु, मनोज शुक्ला, बलराम यदु, संजय यादव, शिव यदु, आशीष तिवारी, लोकेश देवांगन सहित पालिका प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी व दर्शकगण मौजूद थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page