Advertisement
KCG

तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से प्राचार्य की दर्दनाक मौत, चुनावी ट्रेनिंग से लौटने के दौरान हुआ हादसा

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिले की स्टेट हाईवे में आए दिन सड़क हादसे हो रहें हैं और लोगों की अकाल ही जान जा रही है. जानकारी अनुसार बीती रात सोमवार 15 अप्रैल को फिर एक सड़क हादसे ने मौत का तांडव मचाया हैं. ज्ञात हो कि ग्राम ढाबा के हाईस्कूल में पदस्थ प्राचार्य विजयलाल रजक 55 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई हैं. प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि शिक्षक विजयलाल चुनाव ट्रेनिंग में शामिल होने खैरागढ़ जिला मुख्यालय अपनी दुपहिया वाहन में आए थे .ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वे अपने घर लौट रहे थे, तभी कवर्धा स्टेट हाईवे पर ग्राम नर्मदा और चकनार के बीच वे तेज रफ़्तार ट्रेलर की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शिक्षक विजयलाल शाम तक़रीबन 6.30 बजे लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग लेकर वापस अपने गांव पेंडरवानी जा रहे थे. इसी दौरान जब वह ग्राम नर्मदा क्रॉस करके आगे बढे, तब उनके पीछे कवर्धा जा रही दो हैवी व्हीकल ट्रेलर वाहन पीछे से आ रहे थे, जिसमें से एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने प्राचार्य को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान कार से गुजर रहे एसपी ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों ने मदद की, वहीं मौके पर चकनार के अन्य ग्रामीणों की मदद से उन्हें गंडईके सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां शिक्षक ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं मृतक के गृहग्राम में शोक व्याप्त है.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page