डिप्लोमा परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पोर्टल का कुलपति ने किया शुभारंभ
अब इंदिरा कला संगीत विश्विद्यालय में छात्र कर पायेंगे ऑनलाईन आवेदन
विद्यार्थीगण नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षा के लिये ऑनलाईन कर पायेंगे आवेदन
विश्वविद्यालय में पहली बार परीक्षा के लिये ऑनलाईन आवेदन की हुई शुरूआत
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में डिप्लोमा परीक्षा दिलाने वाले छात्रों के लिये ऑनलाईन आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति सत्यनारायण राठौर ने शुक्रवार 8 नवंबर को ऑनलाईन आवेदन पोर्टल का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, परीक्षा प्रभारी सहित विश्वविद्यालय के अधिष्ठातागण व विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में कुलपति के निर्देशन में पहली बार डिप्लोमा परीक्षा के लिये ऑनलाईन आवेदन की शुरूआत हुई है जिसमें नियमित एवं स्वाध्यायी डिप्लोमा के लिये आवेदन किया जा सकता है। विद्यार्थीगण 9 नवंबर से 22 नवंबर तक सामान्य शुल्क के साथ छात्र ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं वहीं 23 से 27 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ तथा 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक विशेष विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है। आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन करने से परीक्षा कार्य समय पर संपन्न करने में सुविधा होगी। आवेदन में ग़लत प्रविष्टि में कमी आयेगी तथा छात्र अपने घर से सी आवेदन कर सकेंगे।
संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दी गई जानकारी
उक्त ऑनलाईन परीक्षा आवेदन के संबंध में परीक्षा प्रभारी डॉ. मानस साहू के द्वारा संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जानकारी दी गई है। वर्चुअल मीटिंग आयोजित कर विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को ऑनलाईन आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है जिससे अधिक संख्या में विद्यार्थीगण इसका लाभ लेकर परीक्षा दे सकें। विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा आगामी समय में परीक्षा से संबंधित लगभग सभी कार्य ऑनलाईन माध्यम से किये जायेंगे।