Advertisement
पॉलिटिक्स

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 उदयपुर व 6 पांडादाह से कपिनाथ महोबिया ने कांग्रेस से अपनी प्रबल दावेदारी पेश की

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 उदयपुर और क्षेत्र क्रमांक 6 पांडादाह से कपिनाथ महोबिया ने कांग्रेस पार्टी से अपनी प्रबल दावेदारी पेश की है। कपिनाथ महोबिया सन 1997 से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुवे है। महोबिया पूर्व सांसद स्व: राजा देवव्रत सिंह के सांसद प्रतिनिधि और खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के दोनों कार्यकाल में विधायक प्रतिनिधि रहे है। पांडादाह क्षेत्र में इनकी राजनीतिक पकड़ व इनके सक्रियता को देखे हुवे सन 2007 के लोकसभा उपचुनाव में पांडादाह क्षेत्र के सेक्टर प्रभारी बनाए गये थे जहां इनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने भारी मातो से चुनाव जिता था। महोबिया संगठन के जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष, खैरागढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष पांडादाह ग्रामीण, ब्लॉक प्रवक्ता, ब्लॉक महासचिव, सहित अन्य पदों में रह चुके है। इन्होंने भाजपा शासन काल के दौरान कांग्रेस पार्टी के धरना प्रदर्शन, पुतला दहन, जेल भरो आंदोलन में अपनी अहम भूमिक निभाई है। वही क्षेत्र क्रमांक 05 जो उपदयपुर क्षेत्र है जिसको कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और महोबिया का पैतृक ग्राम भी उदयपुर होने के साथ साथ स्व. राजा देवव्रत सिंह का गृह ग्राम भी है और महोबिया स्व.देवव्रत सिंह के सबसे करीबी माने जाते है जिसका फायदा उनको उदयपुर क्षेत्र में बखूबी मिलेगा। कांग्रेस पार्टी कपिनाथ महोबिया को क्षेत्र क्रमांक 5 उपदयपुर या क्षेत्र क्रमांक 6 पांडादाह से अधिकृत करती है तो निश्चित ही महोबिया भारी मतों से जीत दर्ज कर लेंगे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page