Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष पर मनाया गया विश्व दृष्टि दिवस जिलेभर में हुआ विविध आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर 9 अक्टूबर को जिलेभर में 26वां विश्व दृष्टि दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम Love Your Eyes अपनी आँखों से प्यार करें) पर आधारित कार्यक्रमों के तहत सिविल अस्पताल खैरागढ़ में सीएचओ, महिला एवं पुरुष आरएचओ के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में आँखों की देखभाल एवं नेत्र स्वास्थ्य पर विस्तृत परिचर्चा की गई। कार्यक्रम के तहत सिविल अस्पताल खैरागढ़ में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें कुल 56 मरीजों की जाँच कर निःशुल्क उपचार प्रदान किया गया। साथ ही 40 वर्ष से अधिक आयु के 22 हितग्राहियों को निःशुल्क प्रेस बायोपिक चश्मे वितरित किए गए।

इसी क्रम में पीएचसी मरकामटोला, पांडादाह, साल्हेवारा और सीएचसी छुईखदान में भी स्कूल विद्यार्थियों एवं ग्रामीण समुदाय के बीच नेत्र स्वास्थ्य पर व्याख्यान एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में विशेषज्ञों ने आँखों से प्यार करें” और मरणोपरांत नेत्रदान करें” का संदेश देते हुए नागरिकों से अपील की कि वे नेत्रदान कर दूसरों को नई रोशनी देने में सहयोग करें। इस अवसर पर सीएमएचओ एवं जिला नोडल अधिकारी (एन.पी.सी.बी.) ने जिले के नागरिकों को नियमित नेत्र परीक्षण कराने और आँखों की देखभाल को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की सलाह दी।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page