सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रदेश में जबसे कांग्रेस की सरकार आयी है तब से मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य व संस्कृति को बढ़ावा मिला है. प्रदेश में लगातार हो रहे विकास को लेकर नगर पालिका के सभापति शत्रुहन धृतलहरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा अब मुद्दाविहीन हो गई है. प्रदेश में चारों ओर विकास की गंगा बह रही है. कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल में हर वर्ग का विकास हुआ है, लगातार बजट में नई योजनाओं को लाकर उनका क्रियान्वयन किया जा रहा है. श्री धृतलहरे ने बताया कि हाल ही में प्रदेश में हुये भरोसे का सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा नेता प्रतिपक्ष व राज् यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने आमसभा को संबोधित कर प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभा को संबोधित करते हुये कहा कि सभी समाज के उत्थान के लिये दायित्वों का निर्वहन करेंगे. राज् य के 82 चयनित विकासखण्डों में जैतखाम निर्माण किया जायेगा जिसमें केसीजी जिले के खैरागढ़ व छुईखदान ब्लॉक भी शामिल है जिसके तहत खैरागढ़ के ग्राम अकरजन एवं छुईखदान के शहरी क्षेत्र को मॉडल जैतखाम के लिये चयनित किया गया है.