छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जनकल्याण के लिये पेश किया ऐतिहासिक बजट- यतेन्द्रजीत सिंह
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के उपाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि यतेन्द्रजीत सिंह छोटू ने कांग्रेस सरकार द्वारा पेश की गई बजट को प्रदेश की जनता के लिये ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के इस बजट को सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह जनकल्याणकारी बजट है, चाहे महिलाएं हो, किसान हो, व्यापारी हो, कर्मचारी हो या समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े लोग हो सभी के लिये इस बजट में विकास की राह में आगे बढऩे का प्रावधान है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निराश्रित बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि 350 रुपए को बढ़ाकर 500 रुपए प्रति माह किया गया है.
महिलाओं, बच्चों के पोषण और टीकाकरण के लिए प्रदेश भर में संचालित 46 हजार 660 आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 6 हजार 500 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रति माह किया गया है. आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 250 रुपए से बढ़ाकर 5 हजार रुपए प्रति माह किया गया है वहीं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4 हजार 500 रुपए से बढ़ाकर 7 हजार 500 रुपए प्रति माह किया गया है. गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहन से लेकर स्वास्थ्य विभाग की हर छोटी-बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाली मितानिन बहनों को पहले से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राज् य मद से 2200 रुपए प्रति माह की दर से मानदेय दिया जाएगा. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया है, इसके लिए बजट में 38 करोड़ का प्रावधान है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा खासकर बेरोजगार युवाओं को 2500 रूपये मासिक भत्ता देने के निर्णय से युवा वर्ग में खुशी की लहर है, इसके लिए युवाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है.