Advertisement
KCG

चेंकिग के दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो- एसपी अंकिता शर्मा

संदेहियो एवं उनके वाहनो को बारिकी से चेकिंग करेगा चेकपोस्ट में लगे अधिकारी

थाना साल्हेवारा क्षेत्र के मतदान केन्द्रो का पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया निरीक्षण

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित थाना/कैम्पों का एसपी ने किया भ्रमण

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विधानसभा चुनाव को देखते हुये पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली हैं. मंगलवार को खैरागढ़ जिला के एसपी अंकिता शर्मा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र साल्हेवारा में बाहर से बाहर से आये केन्द्रीय अर्धसैनिक बल (बीएसएफ)से मुलाकात कर पुलिस जवानों के साथ शांतिपूर्ण मतदान के लिये दिशा निर्देश दिये. जानकारी अनुसार जिला पुलिस कप्तान सुश्री अंकिता शर्र्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये जिला मुख्यालय से दूर वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना साल्हेवारा में बाहर से आये केन्द्रीय अर्धसैनिक बल (बीएसएफ) को आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में पुलिस के साथ मिलकर शांतिपूर्ण मतदान कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया, बाद थाना के सामने लगे चेकपोस्ट में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को वाहन चेकिंग करने के संबंध में बारिकी से समझाईश देते हुये दिशा निर्देश दिया और कहा कि आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखते हुये संदेहियो एवं उनके वाहनो को पड़ताल हो वहीं संदिग्ध वस्तु, नगदी रकम, गांजा, शराब आदि पाये जाने पर नियमानुसार त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिया. थाना साल्हेवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नचनिया, ग्राम खादी एवं ग्राम रामुपर से आने जाने वाले ग्रामीणों से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में जानकारी दिया गया तथा प्रस्तावित अन्तर्राज्यीय आबकारी चेकपोस्ट खादी में बाहर से आने वाले वाहनो को बारीकि से चेक करने के संबंध में आबकारी विभाग एवं पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित कर अवैध शराब परिवहन रोकने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया. तत्पश्चात सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के साल्हेटेकरी में प्रस्तावित अन्तर्राज्यीय पुलिस चेक पोस्ट पहुंचकर दोनो राज्यो के पुलिस द्वारा सामुहिक रूप से चेकपोस्ट में तैनात रहकर अवैध मादक पदार्थ (शराब, गांजा) का परिवहन व बिक्री को रोकने एवं त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया. आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा लोगो से मुलाक़ात कर लॉ एंड ऑर्डर का लिया जायज़ा।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आकस्मिक भ्रमण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे, बीएसएफ 131 बटा0 सी कंपनी के सहा0 कमाण्डेट श्री नीरज कुमार, थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीक्षक भीमसेन यादव एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page