जिला स्तरीय एक दिवसीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

शिविर में 675 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संचालक आयुष रायुपर छ.ग. के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी राजनांदगांव छ.ग. के कुशल मार्गदर्शन में प्राथमिक शाला प्रांगण अमलीपारा में जिला स्तरीय एक दिवसीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वतंरी के तैल चित्र का पूजा अर्चना कर शिविर का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा नंदकुमार चंद्राकर, अध्यक्षता, देविन कोठले पार्षद, विशिष्ट अतिथि सभापति पार्षद रूपेन्द्र रजक, पार्षद सुमित टांडिया, पूर्व पार्षद केशव सिन्हा, की उपस्थिति में किया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आयुर्वेद एक प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है जो किसी भी प्रकार दुष्प्रभाव नहीं करता है। रोग ठीक होने में समय लगता है पर रोग समूल ठीक करता है। यह भारतीय चिकित्सा पद्धति रोग चिकित्सा के साथ-साथ स्वस्थ्य रहने की भी शिक्षा देती है। आज जगह-जगह आयुष ग्राम, आयुर्वेद औषधालय व आयुष शिविर, आयुष विभाग द्वारा प्रचार प्रसार होने से आयुर्वेद के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। शिविर में 128 लोगों का मधुमेह परीक्षण, 175 लोगों का बी.पी. परीक्षण, 15 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। 400 लोगों को आयुष काढ़ा वितरण किया गया। जिसमें 675 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। लोगों को निःशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधि वितरण किया गया शिविर प्रभारी डॉ. प्रसन्न कुमार प्रधान, डॉ.शिल्पी सिंह, डॉ.गीता विश्वकर्मा, डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ.रंजीत देशमुख, डॉ.बहादुर सिंह मारको, कोमल दास साहू, संगीता बघेल, राजेश जांगड़े, कमलेश धनकर, शकुन्तला जनबंधु, सुग्रीव वर्मा, लीला कुमार जंघेल, शत्रुहन धुर्वे, वेनीमाधव दास, कुंजलता पटेल, दीनदयाल वर्मा ने सराहनीय सेवाये दी।